मिर्जापुर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर चौराहे पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया। यह प्रदर्शन हिंदू उत्पीड़न, हत्या, लूटपाट और मठ-मंदिरों को नुकसान पहुंचाए जाने की घटनाओं के विरोध में किया गया। प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग लिखी थी। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विहिप नेता रामचंद्र शुक्ल ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की हत्या, उनके घरों और प्रतिष्ठानों में लूटपाट तथा मठों व मंदिरों को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, जो गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन है। रामचंद्र शुक्ल ने भारत-बांग्लादेश विभाजन के समय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियां उस ऐतिहासिक वादे के विपरीत हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को केवल उनकी धार्मिक आस्था के कारण निशाना बनाया जा रहा है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य है। शुक्ल ने हिंदुओं को पीट-पीटकर मारने और जिंदा जलाए जाने की घटनाओं की कड़ी निंदा की। प्रदर्शन के दौरान, विहिप कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के कार्यकारी प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। विहिप नेताओं ने केंद्र सरकार से कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया। विहिप ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक नहीं लगी, तो संगठन देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन प्रशासन की मौजूदगी के कारण स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस प्रदर्शन में महेश तिवारी, देव प्रकाश पाठक, लक्ष्मीकांत पांडेय, पूनम केसरी, पवन कुमार, सुब्रत गुप्ता, राज माहेश्वरी, माता सहाय, अजय मिश्रा, संतोष मिश्रा, राजीव द्विवेदी और विद्या भूषण सहित बड़ी संख्या में विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/9KlN1Ww
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply