अमरोहा में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया और हिंदुओं के प्रति एकजुटता व्यक्त की। यह विरोध प्रदर्शन अमरोहा नगर के लकड़ा चौराहे पर आयोजित किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सुशील अग्रवाल ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है और उनकी सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कहा कि VHP बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रहा है और भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहा है। सुशील अग्रवाल ने जोर देकर कहा, “हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”
https://ift.tt/2OTViLB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply