एटा जिले के जलेसर नगर में हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने निधौली चौराहा पर इकट्ठा होकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल और थाना प्रभारी कोतवाली जलेसर को सौंपा। प्रदर्शन से पहले, हिंदू एकता समूह ने जलेसर के नगर कार्यालय निधौली चौराहा पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली पर चर्चा की गई। वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से अजय ठाकुर को जिला अध्यक्ष युवा, विष्णु गुप्ता को जिला महासचिव एटा तथा विवेक यादव को जिला उपाध्यक्ष एटा घोषित किया गया। बैठक के समापन के बाद, सभी कार्यकर्ता ‘हिंदू एकता समूह बांग्लादेश मुर्दाबाद’ और ‘घुसपैठियों भारत छोड़ो’ के नारे लगाते हुए निधौली चौराहा पहुंचे। ज्ञापन में संगठन ने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर दीपू दास के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग की। इसके अतिरिक्त, बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से बाहर निकालने और घुसपैठ नियंत्रण कानून बनाने की अपील भी की गई। अन्य मांगों में बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सनातनियों के लिए अलग देश के समर्थन की बात कही गई। संगठन ने भारत सरकार से बांग्लादेश के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त करने की भी मांग की, यह तर्क देते हुए कि ‘आतंकवादी सोच’ का समर्थन करने वाला देश भारत का मित्र नहीं हो सकता। संगठन ने भारत में ‘ईशनिंदा कानून’ लाने की भी मांग की, ताकि सनातन धर्म का अपमान या देवी-देवताओं के बारे में गलत टिप्पणी न की जा सके। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक शुभम हिंदू, उपाध्यक्ष अतुल लोहार और सोनू यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान प्रदेश मंत्री करण ठाकुर और किशन प्रताप, नगर अध्यक्ष प्रांजुल, अवधेश, किसान नेता आकाश, गुलशन ठाकुर, अजय राठौर, नैतिक वर्मा, सूर्य पाठक, गणेश गुप्ता, सूरज ठाकुर, सोहित यादव, शिवांशु यादव, मुकुल ठाकुर, आर्यन पंडित, कार्तिक पाठक, विवेक यादव, कृष्णा पंडित, केशव वार्ष्णेय, सूरज ठाकुर, जतिन, अजन राठौड़, अवधेश राजपूत, सोनू ठाकुर, वैदिक शर्मा, कृष्ण परमार, रुद्र ठाकुर, अक्कू ठाकुर, सौरव ठाकुर, कृष्णा ठाकुर सहित कई गौ सेवक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/7DigSaq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply