सुल्तानपुर में बुधवार को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के तत्वावधान में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी, सुल्तानपुर के माध्यम से सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं, लूटपाट, मंदिरों के विध्वंस, महिलाओं पर हिंसा और जबरन पलायन जैसी घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। इस आंदोलन का नेतृत्व राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार केवल एक देश का विषय नहीं, बल्कि यह संपूर्ण सनातन समाज की अस्मिता और मानवाधिकारों पर सीधा आघात है। उन्होंने भारत सरकार से कड़े कूटनीतिक दबाव बनाने, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सशक्त हस्तक्षेप करने और पीड़ित हिंदुओं के न्याय व पुनर्वास की ठोस व्यवस्था करने की मांग की। इस अवसर पर सनी मिश्रा ने कहा कि यह समय केवल संवेदना व्यक्त करने का नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई का है। उन्होंने भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्ट और कठोर रुख अपनाने का आग्रह किया। संरक्षक राकेश सिंह दद्दू ने अपने वक्तव्य में कहा कि जहां-जहां सनातन पर संकट आया है, वहां-वहां भारत की आत्मा ने प्रतिकार किया है, और यह ज्ञापन उसी सनातनी चेतना का प्रतीक है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से चार मांगें की गईं। इनमें बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाकर हिंदू अल्पसंख्यकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मानवाधिकार उल्लंघन को प्रभावी ढंग से उठाना, पीड़ित हिंदुओं के न्याय, सुरक्षा और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था करना तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु अंतरराष्ट्रीय निगरानी तंत्र विकसित करना शामिल है। जनसमूह ने सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संकल्प लिया कि सनातन समाज पीड़ित हिंदुओं की आवाज बनकर तब तक संघर्ष करता रहेगा, जब तक उन्हें न्याय और सुरक्षा नहीं मिल जाती। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव (बंटू), वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, उपाध्यक्ष सुभाष सोनकर, उपाध्यक्ष किरण सोनी, उपाध्यक्ष राजवीर श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गोपाल सोनी, सचिव मुकेश कसौधन, जिलाध्यक्ष विनय सिंह बिन्नू और महिला जिला अध्यक्ष पूनम सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/MYxA2k5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply