बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा ने फर्रुखाबाद में प्रदर्शन किया। संगठन ने आवास विकास तिराहा पर बांग्लादेश का पुतला फूंका और भारत सरकार से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की मांग की। प्रदर्शन से पहले, महासभा के सदस्यों ने लोहिया मूर्ति से आवास विकास तिराहा तक कैंडल मार्च निकाला। सोमवार शाम को अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी लोहिया मूर्ति के पास एकत्र हुए थे। आवास विकास तिराहा पहुंचने पर पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया। युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, जिसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की। विमलेश मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले सभी हिंदू इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने कुछ मौलानाओं का भी जिक्र किया जिन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को गलत बताया है। विमलेश मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि हिंदुओं को छूट दी जाए तो वे बांग्लादेश को तहस-नहस कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि साधु-संत बांग्लादेश जाने और अत्याचार का बदला लेने के लिए तैयार हैं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/RsEzrAI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply