बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर अयोध्या के महंतों में गहरा आक्रोश है। उदासीन ऋषि आश्रम के महंत डाक्टर भरत दास ने कहा कि बांग्लादेश का शासन हिंदुओं के उत्पीड़न और हत्या के मामले में चुप है।वहां हिंदुओं के अल्पसंख्यक होने के बाद उनकी रक्षा के ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं। पीएम मोदी आगे आकर हिंदुओं की रक्षा करें और इसको लेकर बांग्लादेश पर दबाव डालें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपनी विदेश नीति के तहत जो भी उस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा करना चाहिए।ऐसा नहीं होता है तो हम लोग वहां के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए आगे आऐंगे। पर हमें विश्वास है कि भारत इस मामले में जल्द ही ठोस कदम उठाएगा। महंत भरत दास ने कहा कि सनातन परंपरा को मानने वाले हिंदू की सुरक्षा के लिए भारत के अंदर पीएम मोदी और सीएम योगी लगातार बेहतरीन काम कर रहे हैं।अयोध्या का राम मंदिर हो या काशी और मथुरा के विकास के लिए लगातार काम चल रहा है।सनातन ही एक मात्र धर्म है जो कि सबका कल्याण चाहता है। सनातन मजबूत होगी तभी विश्व की मानवता सुरक्षित हो सकेगी। श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने कहा कि एक माह के अंदर बांग्लादेश में चार हिंदुओं की हत्या की जानकारी सामने आई है।यह बेहद निंदनीय है। एक बहुत बड़ी साजिश के तहत किया जा रहा है।लग रहा है कि विदेशी ताकतें बांग्लादेश में मिलकर वहां से हिंदुओं को समाप्त करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हस्तक्षेप कर तत्काल हिंदुओं की सुरक्षा के उपाय करे। सरयू आरती समिति के अध्यक्ष और रामकचेहरी मंदिर के महंत शशिकांत दास ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को कमजोर करने के लिए वैश्विक स्तर पर साजिशें चज रही हैं।इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
https://ift.tt/c2M8miq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply