बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंसा और तीन हिंदुओं की हत्या के विरोध में शुक्रवार को कानपुर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शिक्षाविद आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई इस सभा में शहर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (कानपुर-बुंदेलखंड) प्रकाश पाल ने बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाए जाने की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह भारत और पूरे विश्व के लिए अस्वीकार्य है। पाल ने आरोप लगाया कि सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में वृद्धि हुई है, जिसे उन्होंने केवल आंतरिक मामला नहीं बल्कि गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन बताया। हिंदू संगठनों के नेताओं ने हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल कूटनीतिक हस्तक्षेप की मांग की। वक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अन्य देशों में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, आशीष श्रीवास्तव, सांसद पुत्र सचिन अवस्थी (एडवोकेट), राघवेंद्र मिश्रा, राजन त्रिपाठी, सोनू पंडित, जितेंद्र दीक्षित, उत्कर्ष तिवारी और रजत ओमकार सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। सभा का समापन शांति, न्याय और मानवाधिकारों की रक्षा की मांग के साथ हुआ।
https://ift.tt/p8tVjoi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply