संभल के चंदौसी में युवाओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश का झंडा जलाकर उसे पैरों तले रौंद दिया और भारत सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। यह प्रदर्शन गुरुवार शाम 5 बजे चंदौसी कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में हुआ। बिना किसी संगठन के बैनर तले एकत्र हुए युवाओं ने करीब आधे घंटे तक बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं, जिससे भारत में रह रहे हिंदुओं में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने पुतला फूंकने के बजाय सीधे बांग्लादेश का झंडा जलाने को प्राथमिकता दी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि भारत के भीतर ऐसा कोई कृत्य हुआ तो युवा इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और एकजुट होकर जवाब देने के लिए तैयार हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गौरक्षक यश शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश को ठोस जवाब देने की मांग की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अभिनव भारद्वाज, शरद ठाकुर, रॉबिन यादव, मनीष राणा, आकाश कुमार, जयेश पांचाल, सोनू कुमार और अमित सहित कई युवा शामिल थे।
https://ift.tt/p32e0zk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply