DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांग्लादेशी हिंदू ‘नालायक’, हथियार भी नहीं उठा सकते?:गोंडा में महंत राजू दास बोले- ओवैसी तो भैंसा, बैठकर पगुरा रहा था

बांग्लादेश में रह रहे हिंदू तो नालायक हैं। डेढ़ करोड़ हिंदुओं में से क्या 500 लोग भी हथियार नहीं उठा सकते? केवल रोने या वीडियो बनाने से कुछ नहीं होगा। अन्याय के खिलाफ खुद लड़ाई लड़नी होगी। अगर धर्म और समाज की रक्षा खुद नहीं करेंगे, तो कोई और नहीं करेगा। ये बातें हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने गोंडा में अवध संस्कृति उत्कर्ष समिति की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में कहीं। उन्होंने बांग्लादेश में हिंसा के शिकार हिंदुओं का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक मां अपने बेटे को उठाए जाने पर छाती पीटकर रोती दिखी, लेकिन “ऐसे करने से कुछ नहीं होने वाला।” इस दौरान महंत राजू दास ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की और इस्लाम धर्म को लेकर बेहद विवादित बयान दिए। उनके बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब महंत राजू दास के 5 बड़े बयान पढ़िए… ओवैसी पर टिप्पणी और लखनऊ होटल का किस्सा
महंत दास ने लखनऊ के एक होटल में हुई घटना का हवाला देते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में लखनऊ के एक होटल में उन्हें राजभर पार्टी के एक नेता मिले, जिन्होंने उन्हें एक व्यक्ति से मिलवाने की पेशकश की। राजू दास ने बताया कि जब उन्हें उस व्यक्ति से मिलवाया गया, तो उन्होंने देखा कि वहां वेटिंग हॉल में ‘एक भैंसा पागुर रहा था’, जो असदुद्दीन ओवैसी थे। स्वामी प्रसाद मौर्य FIR का जिक्र: ‘नाम इसलिए नहीं गया जेल’
स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हुई मारपीट के मामले में दर्ज FIR को लेकर भी महंत राजू दास ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर FIR में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम नहीं डाला गया होता, तो वे जेल चले जाते। राजू दास के मुताबिक, FIR में पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, एक चैनल एंकर और उनका नाम दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी की कृपा से मैं जेल नहीं गया।” इस्लाम आतंकवादियों का मजहब, मत
महंत दास ने अपने भाषण में इस्लाम को लेकर भी अत्यंत विवादित बातें कहीं। उन्होंने दावा किया कि देश में 350 आतंकवादी आए थे, आज इनकी संख्या 40 हजार हो गई है। इस्लाम ही आतंकवादियों का धर्म और मत है। उन्होंने यह भी कहा कि “हिंदू समाज उदारता के नाम पर दूसरों की भाषा, संस्कृति और भावनाएं ढोने को तैयार रहता है, जबकि अपनी रक्षा के लिए खड़ा नहीं होता।” पश्चिम बंगाल और ‘बाबरी मस्जिद’ बयान
पश्चिम बंगाल यात्रा का जिक्र करते हुए महंत दास ने कहा कि वहां बाबरी मस्जिद बनाए जाने की बात कही गई। उन्होंने दावा किया कि इसके विरोध में सनातन धर्म से जुड़े 10 लाख लोग एकत्र हुए और गीता पाठ कर संकल्प लिया। उन्होंने 24 परगना की एक घटना का भी उल्लेख किया, जहां कथित तौर पर एक युवक पाकिस्तान का झंडा लहराता नजर आया। उन्होंने कहा कि “भारत माता की जय” के नारे पर विरोध हुआ, जिसके बाद उन्होंने मंच छोड़ दिया। धमकी मिलने का दावा
राजू दास ने यह भी दावा किया कि गोंडा आते समय उन्हें धमकी मिली। उन्होंने कहा कि पहले प्यार से बात की गई, फिर जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर उन्होंने कहा, “मौत से डरना नहीं चाहिए, जब आनी होगी आ जाएगी।” ————————————- ———————– ये खबर भी पढ़िए… कारोबारी पति की हत्या करके लाश के टुकड़े किए:दो बॉयफ्रेंड संग सोते वक्त मर्डर किया, संभल में मुस्कान जैसी वारदात संभल में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई है। यहां पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त कारोबारी पति की हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद सिर, धड़ और दोनों हाथों को अलग-अलग कर दिया। घर से 800 मीटर दूर पॉलिथीन में धड़ और एक हाथ भरकर नाले के पास फेंक दिए। फंसने के डर से पत्नी ने 6 दिन बाद पति के लापता होने की गुमशुदगी चंदौसी कोतवाली में दर्ज कराई। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/t6Q8V7D

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *