बांके बिहारी मंदिर का प्रबंधन संभाल रही हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के विरोध में मंगलवार को गोस्वामी परिवार की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। मंदिर के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुई महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए भगवान के भजन गाए। महिलाओं का कहना है कि कमेटी परंपरा खत्म कर रही है और VIP कल्चर को बढ़ा रही है। व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद थी बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामी परिवार की महिलाओं ने एक बार फिर अपने विरोध का इजहार किया। मंगलवार को मंदिर के गेट नंबर 1 पर एकत्रित हुई महिलाओं ने कहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के गठन से व्यवस्थाओं में सुधार की बहुत उम्मीद थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कमेटी परम्पराओं को खत्म कर रही है बल्कि सेवायतों के अधिकारों को भी छीन रही है। भीड़ प्रबंधन पर नहीं हुआ काम बांके बिहारी मंदिर पर एकत्रित महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल रेनू गोस्वामी ने बताया कि कमेटी को बेहतर प्रबंधन,भीड़ नियंत्रण आदि के काम करने चाहिए थे। लेकिन कमेटी न तो बेहतर सुविधाएं दे पाई न ही भीड़ नियंत्रण के उपाय निकाल पाई। श्रद्धालु सहज दर्शन कर सकें इसका कोई उपाय नहीं किया गया। साफ सफाई पर भी कोई काम नहीं किया गया। परम्पराओं पर की जा रही चोट प्रदर्शन में शामिल नीलम गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में पुरानी परंपरा चली आ रही हैं। उनको खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कमेटी के पदाधिकारी दान के पैसे से अपनी सैलरी के सकते हैं,लेकिन उस धन का प्रयोग भगवान के भोग के लिए नहीं किया जा सकता। समाज की महिलाएं जगमोहन में खड़े होकर दर्शन कर लेती थीं,कमेटी ने उस पर भी पाबंदी लगा दी। समीप से दर्शन का अधिकार छीन लिया। VIP कटघरे में सेवायत के यजमान नहीं कर सकते दर्शन बांके बिहारी मंदिर के सेवायत कन्हैया,गोपेश और घनश्याम गोस्वामी ने कमेटी को पत्र लिखकर कहा कि VIP कटहरा से सेवायत के यजमान दर्शन नहीं कर सकते लेकिन कुछ पुलिस कर्मी बाहरी लोगों के साथ मिलकर दर्शनार्थियों से पैसे लेकर VIP कटघरे से दर्शन करा रहे हैं। गोस्वामियों ने कहा VIP गैलरी से उन्हीं :VIP को दर्शन कराए जाएं जो इस कैटेगरी में आते हैं। 5 नंबर गेट किया जाए बंद मंदिर के गोस्वामियों ने कमेटी अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि मंदिर का 5 नंबर गेट पहले से विवादों में रहा है। यहां भीड़ के कारण अव्यवस्था बनी रहती है। इस गेट से अनधिकृत व्यक्तियों और पुलिस द्वारा अपने मनमाने लोगों को प्रवेश दिया जाता है। इसकी कोई अधिकृत जानकारी किसी को नहीं दी जाती। इसलिए 5 नंबर गेट को दर्शन खुलने के दौरान पूरी तरह बंद रखा जाए।
https://ift.tt/1r9p0vs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply