बहादुरगढ़ के गांव रोहद में रविवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान की छत का लोहे का जाल गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आसौदा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान पीयूष के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के गांव बरखरी निवासी लोकेंद्र का छोटा बेटा था। लोकेंद्र राजमिस्त्री था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार के साथ रोहद गांव में किराये पर रहता है। परिवार में दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 7 साल का और छोटा पीयूष, जिसकी उम्र 5 साल थी। निर्माणाधीन मकान में खेल रहा था बच्चा मामले के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि उसका पिता राजमिस्त्री का काम करता है। वह रोहद गांव में एक मकान बना रहा था। पीयूष भी उसी मकान में खेल रहा था। उसी दौरान अचानक छत में लगा लोहे का जाल टूटकर गिर गया और सीधे बच्चे पर आ गिरा। आवाज सुनकर माता-पिता मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि जाल कैसे गिरा और इसमें किसी की लापरवाही तो नहीं।
https://ift.tt/omqA93z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply