गाजीपुर में कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने SC-ST एक्ट से जुड़े एक मामले में बहादुरगंज नगर की पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन को गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार को कासिमाबाद-मऊ मार्ग स्थित यूनियन बैंक के पास से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि यह मामला अब्दुलपुर निवासी सुभाष सोनकर पुत्र सरजू सोनकर की 17 जनवरी को दर्ज कराई गई तहरीर से संबंधित है। पीड़ित ने अपनी पुश्तैनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। सुभाष सोनकर अनुसूचित जाति समुदाय से हैं। उनकी पुश्तैनी जमीन आराजी नंबर 467/1 (0.088 हेक्टेयर) और आराजी नंबर 476/3 (0.089 हेक्टेयर) पर उनके पिता सरजू सोनकर का स्वामित्व था। परिवार में तीन भाई और तीन बहनें हैं। तहरीर के अनुसार, बहादुरगंज निवासी रियाज अंसारी, जिसे कथित तौर पर माफिया मुख्तार अंसारी का सक्रिय सदस्य बताया गया है, अपनी पत्नी निकहत परवीन, भतीजे शकील और साले कमाल अहमद के साथ मिलकर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा था। पीड़ित ने आरोप लगाया कि रियाज अंसारी ने बंदूक के बल पर उनके पिता से जबरन अंगूठा लगवाकर वसीयत अपने नाम करा ली थी। परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पीड़ित ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद 2015 में रियाज अंसारी ने विवादित जमीन अपने नाम करवा ली। आरोप है कि 27 दिसंबर 2024 को जब सुभाष सोनकर अपने घर जा रहे थे, तब रियाज अंसारी और उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर जातिसूचक गालियां दीं, परिवार को जान से मारने की धमकी दी और जमीन न लौटाने की बात कही। मामले की गंभीरता को देखते हुए, रियाज अंसारी, उनकी पत्नी निकहत परवीन, भतीजे शकील और साले कमाल अहमद के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक तिवारी ने बताया कि निकहत परवीन मामले में वांछित चल रही थीं। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम निकहत परवीन पत्नी रेयाज अहमद अंसारी निवासी बहादुरगंज बताया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
https://ift.tt/oX4blR1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply