बहराइच जिले के कैसरगंज वन रेंज में वन विभाग ने मंगलवार को एक भेड़िए को मार गिराया। यह कार्रवाई रेस्क्यू अभियान के दौरान की गई। बीते 48 घंटों में यह दूसरा भेड़िया है जिसे वन विभाग ने शूट किया है। मंगलवार को भिरगू पुरवा के पास भेड़िए की मौजूदगी की सूचना मिली थी। रेस्क्यू टीम को देखकर भेड़िया खेतों की ओर भागने लगा, जिसके बाद शूटर ने उसे गोली मार दी। चेहरे पर गोली लगने से भेड़िया मौके पर ही ढेर हो गया। इससे पहले, रविवार को भी वन विभाग की टीम ने इसी इलाके के बिरजा पकड़िया क्षेत्र में एक भेड़िए को शूट किया था। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे गश्त के दौरान भेड़िए को देखा गया और पीछा करने के बाद उसे गोली मार दी गई। उन्होंने बताया कि मारा गया भेड़िया मादा है और उसकी उम्र लगभग चार साल थी। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक कुल आठ भेड़िए मारे जा चुके हैं। बीते चार महीनों में जंगली जानवरों के हमले में 11 मासूम बच्चों और एक बुजुर्ग दंपति सहित कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग की सक्रियता के कारण पिछले दो हफ्तों से भेड़िए के हमले नहीं हुए हैं।
https://ift.tt/l0nEA4C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply