बहराइच जिले के रूपईडीहा इलाके में एक तीन वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बच्चे के चेहरे पर गहरी चोटें आईं। परिजनों के अनुसार कुत्ता पागल अवस्था में था। घटना मंगलवार शाम उस समय हुई जब मासूम घर के बाहर खेल रहा था। बच्चे की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और डंडे से मारकर कुत्ते को किसी तरह भगाया। घायल बच्चे को तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात परिजन उसे जिले के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। घायल बच्चे की पहचान रूपईडीहा नगर पंचायत निवासी बबलू सोनी के तीन वर्षीय बेटे वैभव के रूप में हुई है। बबलू सोनी का कहना है कि हमला करने वाला कुत्ता पागल था और इससे पहले भी दो-तीन लोगों को काट चुका है। उन्होंने प्रशासन से कुत्ते को पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके।
https://ift.tt/4xdDhvi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply