बहराइच जिले में वीर बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नगर स्थित भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरुओं के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मंच का संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष मंदीप सिंह वालिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान चारों साहिबजादों – बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सिख धर्म गुरुओं के चार साहिबजादों के बलिदान को याद किया। उन्होंने बताया कि साहिबजादों की अदम्य भावना ने मुगल सम्राट को क्रोधित कर दिया था, जिसके कारण उन्हें दीवारों में जिंदा चुनवा दिया गया। भारतीय इतिहास में इस घटना को साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के रूप में स्मरण किया जाता है। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के हेड ग्रंथी ज्ञानी विक्रम सिंह, भाई फतेह सिंह, भाई जयदीप सिंह और भाई लाल सिंह हजूरी रागी उपस्थित रहे। आतम जीत सिंह सोनू ने छोटे साहिबजादों के जीवन पर आधारित कविता पाठ किया, जबकि ज्ञानी विक्रम सिंह ने गुरु जी के जीवन परिचय पर ऐतिहासिक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौधरी, उमाशंकर तिवारी, राहुल राय, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. जितेंद्र पार्टी, मनीष आर्य, जिला मंत्री संजय राव, सुनील श्रीवास्तव, रामनिवास जायसवाल, देवेंद्र कुमार मिश्रा, सोनी श्रीवास्तव, पुष्पा चौधरी, निशा शर्मा, अमित शर्मा, सतीश सिंह, हरिश्चंद्र गुप्ता, राजकुमार वर्मा, आलोक सिंह, बबलू चक्रवर्ती, जयंत सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/pOf9Uhu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply