बहराइच के कैसरगंज इलाके में बुधवार शाम एक भेड़िए ने घर के आंगन में खेल रही दो वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों के दौड़ाने पर भेड़िया बच्ची को छोड़कर भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। यह घटना गोडहिया नंबर 2 के मजरा गुल्लईन पुरवा में हुई। पवन कुमार की बेटी आंचल घर में खेल रही थी, तभी एक भेड़िया उस पर हमलावर हो गया। बच्ची की चीख सुनकर पास में मौजूद उसकी चाची ने शोर मचाया। शोर सुनकर बच्ची के पिता पवन कुमार और अन्य ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और भेड़िए का पीछा किया। भेड़िया बच्ची को लगभग सौ मीटर दूर छोड़कर भाग गया। हमले में बच्ची की गर्दन पर हल्का घाव आया है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय रेंजर ओंकार यादव और चौकी इंचार्ज संजीत सिंह मौके पर पहुंचे। घायल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। बच्ची के पिता पवन कुमार ने बताया कि पीछा करने पर उन्हें तीन भेड़िए दिखे थे, जिनमें से दो छोटे थे और एक बड़ा भेड़िया लंगड़ा था। इस संबंध में डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि जंगली जानवर के हमले की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे छोटे बच्चों को घर के अंदर रखें और दरवाजे बंद रखें।
https://ift.tt/KoALnBG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply