बहराइच जिले के कतर्निया घाट इलाके में स्थित धनियाबेली ग्राम के पास एक साइकिल सवार बुजुर्ग पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बुजुर्ग की जान बची और तेंदुआ घने जंगल में भाग गया। घायल बुजुर्ग को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। सुजौली थाना क्षेत्र के धनियाबेली ग्राम निवासी 65 वर्षीय रमाकांत साइकिल से मोहकम पुरवा गए थे। दोपहर में जब वे वापस घर लौट रहे थे, तभी ग्राम से लगभग सौ मीटर दूर अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के पहुंचने पर तेंदुआ बुजुर्ग को छोड़कर जंगल में भाग गया। इस हमले में रमाकांत के हाथ पर घाव हो गया। परिजन उन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया।
https://ift.tt/J0kGNLh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply