जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपद में धान खरीद का जायजा लेने और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के उद्देश्य से सलारपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने स्ट्रॉन्ग रूम के लिए चिह्नित कक्षों का मुआयना किया। उन्होंने मंडी सचिव को इन कक्षों में आवश्यक रंग-रोगन और मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। मंडी समिति के भ्रमण के दौरान, जिलाधिकारी त्रिपाठी ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी ने उन्हें बताया कि अब तक 24 किसानों से 1213.60 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि केंद्र का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए और अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद की जाए। उन्होंने मंडी सचिव धनंजय सिंह को यह भी निर्देशित किया कि मंडी में संचालित सभी केंद्रों पर उपकरण आदि की समुचित व्यवस्था हो। डीएम ने जोर दिया कि मंडी आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने मंडी सचिव को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान खरीद सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/N9kXSYO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply