श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र में बहराइच-इकौना हाईवे पर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बहराइच निवासी अभियुक्त मैसर अंसारी के पैर में गोली लगी। घायल मैसर अंसारी को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी गिलौला भेजा गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बहराइच निवासी दो अन्य अभियुक्तों मैनुद्दीन उर्फ खुरचाली और अनवर अली को भी गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों अभियुक्त जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज छह अलग-अलग आपराधिक मुकदमों में वांछित थे। इनमें थाना भिनगा, थाना इकौना, थाना नवीन मॉडर्न (एनएमपीटी) और थाना गिलौला में दर्ज मामले शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है। मैसर अंसारी पर कुल 15 मुकदमे, मैनुद्दीन पर 4 मुकदमे और अनवर अली पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। मैसर अंसारी पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित था। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर हमला किया, जिसके जवाब में पुलिस को आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास कर रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों के अन्य आपराधिक मामलों और उनके गिरोह से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद ही उनके खिलाफ सभी वांछित मामलों में कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।
https://ift.tt/uPwEZTJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply