जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव में मोबाइल टावर के चौकीदार दिवस उर्फ रोहित यादव की हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। रोहित बाराबंकी में तैनात सिपाही दीपक यादव के बड़े भाई थे। इस मामले में 12 आरोपियों की पहचान की गई है, जिनमें से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत प्रेम प्रसंग से हुई थी। कटारी निवासी सुनीता की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी को मृतक पक्ष के एक लड़के ने पर्ची में मोबाइल नंबर लिखकर दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। रविवार सुबह छात्रा के भाई और उसके छह साथियों ने मोबाइल नंबर देने वाले लड़के की पिटाई कर दी। इस पिटाई का कारण पूछने के लिए चौकीदार दिवस उर्फ रोहित यादव अपने कुछ साथियों के साथ बेलवा गांव स्थित टावर पर पहुंचे, जहां एक बार फिर विवाद बढ़ गया। विवाद की सूचना मिलने पर हिरासत में ली गई महिला के बेटे ने अपने अन्य साथियों को बुलाया। इसके बाद पांच बाइक पर सवार होकर 10 से 12 लोग मोबाइल टावर के पास पहुंचे और रोहित की पिटाई करने लगे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने रोहित को पकड़ लिया और महिला के बेटे ने ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए तीन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं। शेष फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। जिला अस्पताल पहुंचने पर रोहित को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने चार टीमें गठित कर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर की तो हत्या की पूरी कहानी सामने आई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपियों की पहचान की। कटहरी निवासी सुनीता सराय ख्वाजा, थाना क्षेत्र सिद्दीकी पुर निवासी अमरदीप कुमार, नींबू गंज निवासी अरुण सोनकर, सिद्दिकीपुर निवासी दानिश और अनिकेत निषाद, गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी आदर्श यादव, शीतला चौकिया धाम निवासी गोरखनाथ यादव, धरमपुर ठाकुची निवासी गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद रोहित यादव को शव को अंतिम संस्कार करीब 1 बजे रामघाट पर किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीण के परिजन मौजूद रहे।
https://ift.tt/A2aE7QW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply