फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित बाइक तालाब में जा गिरी, जिससे उस पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र स्थित बनियानी गांव निवासी सचिन दिवाकर (23 वर्ष) के रूप में हुई है। सचिन अपने साथी सतीश कुमार और रामकुमार के साथ कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव में अपनी बहन नंदिनी के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था। यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव के मोड़ पर हुई। बताया जा रहा है कि सचिन की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक के तालाब में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस और पीआरवी 112 को सूचना दी। एम्बुलेंस पायलट विकास और ईएमटी रजनीश ने घायलों को सीएचसी नवाबगंज पहुंचाया। वहां मौजूद डॉ. वशिष्ठ कटियार ने सचिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि सतीश कुमार और रामकुमार को प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक सचिन के परिजन और तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे रिश्तेदार सीएचसी नवाबगंज पहुंच गए। सचिन को मृत देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पिता शेरसिंह और भाई रामू सहित अन्य रिश्तेदार चीख-पुकार करने लगे।
https://ift.tt/evGr7h6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply