झांसी में बहन की त्रियोदशी से लौट रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका पति बाल-बाल बच गया। दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके पति को भी चोटें आई हैं। इस बीच एक स्थानीय व्यक्ति ने डायल-112 पर हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा मोठ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास हुआ है। विस्तार से पढ़िए पूरी खबर…
पति कृषि विभाग से रिटायर हैं
मृतका का नाम मुन्नी देवी (70) पत्नी श्रीराम पाल था। वह जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के खुरेला गांव की रहने वाली थी। मृतका के पति श्रीराम ने बताया, “मैं कृषि विभाग में एसएमएस पद से सेवानिवृत्त हूं। फिलहाल पूरा परिवार उरई में रह रहा है। मेरी पत्नी मुन्नी देवी की बहन मोठ के कुम्हरार गांव में रहती थीं, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया था। शनिवार को त्रियोदशी थी। उसी में शामिल होने के लिए मैं पत्नी को लेकर आया था। शाम को हम दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही खिल्ली गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत मोठ सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान पत्नी मुन्नी देवी की मौत हो गई। दो बच्चों की हो चुकी है शादी
मुन्नी देवी के एक बेटी और एक बेटा है। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है। पत्नी की मौत के बाद पति श्रीराम पाल सदमे में हैं। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक और ड्राइवर की तलाश कर रही है। पंचनामा भरकर पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है। ————— ये भी पढ़ें- मां की अस्थियां लेकर जा रहे 3 बेटों की मौत:बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस से टकराई बोलेरो, भतीजे की भी जान गई हमीरपुर में मां की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे 3 बेटे समेत 4 की मौत हो गई। इनमें एक भतीजा है। परिवार के 3 लोग घायल हैं। मां की 7 दिसंबर को कैंसर के चलते मौत हुई थी। रविवार सुबह परिवार महोबा से बोलेरो में अस्थियां लेकर प्रयागराज संगम जा रहा था। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/v9ofG6I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply