कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक अपनी बहन की शादी की तैयारियों में जुटा था। शुक्रवार देर रात हुई इस घटना के बाद शादी वाले घर में शोक का माहौल है। ग्राम राजा रिजोला निवासी ज्ञानेंद्र सिंह (25) पुत्र प्रेमचंद की बहन की बारात शनिवार शाम को आनी थी। शुक्रवार को गांव में शादी से पहले दावत का आयोजन किया गया था। दावत समाप्त होने के बाद ज्ञानेंद्र पूड़ी बेलने वाली महिलाओं को उनके घर छोड़कर ऑटो से वापस लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम रनेठी के पास ज्ञानेंद्र के ऑटो और एक ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार ज्ञानेंद्र सिंह और ग्राम बहोरा निवासी श्रीपाल पुत्र मिश्रीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात उपचार के दौरान ज्ञानेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया। ज्ञानेंद्र की मौत की खबर गांव पहुंचते ही शादी वाले घर में शोक छा गया। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि ऑटो और ट्रैक्टर की भिड़ंत का मामला सामने आया है। पुलिस हादसे के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/oXrckZN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply