मैनपुरी के बिधूना रोड पर मंगलवार दोपहर एक बस की टक्कर से छह वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क से नहीं उठाने दिया, जिससे करीब एक घंटे तक मार्ग जाम रहा। पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को संभाला। यह घटना नगर पंचायत के इटावा सीमा पर बसे गांव खड़सरिया के निकट हुई। बिहार के रहने वाले सिंटू की छह वर्षीय बेटी सलोनी दोपहर करीब तीन बजे सड़क पर जा रही थी। तभी बिधूना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उसे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची के शरीर के परखच्चे उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क से नहीं हटाने दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया और लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने कुछ देर बाद फरार बस को पकड़ लिया और उसे थाने ले आई। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस ने मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। ग्रामीणों ने पुलिस के सामने बिधूना मार्ग पर चलने वाली बसों के चालकों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की। उनका आरोप था कि ये चालक अक्सर तेज रफ्तार और लापरवाही से बसें चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले भी खड़सरिया गांव की एक महिला को बस ने रौंद दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे चालकों के हौसले बुलंद हैं। थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक सलोनी अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटी थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/wfmyeB9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply