जनपद बस्ती की यूपी-112 पुलिस ने आपातकालीन सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कम रिस्पांस टाइम के आधार पर यूपी-112 बस्ती को उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही, जोन और रेंज स्तर पर यूपी-112 बस्ती ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि को जिले की पुलिस व्यवस्था की तत्परता और अनुशासन का प्रमाण माना जा रहा है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकान्त के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्राप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 जनपद बस्ती, श्री राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पीआरवी टीमों ने आपातकालीन कॉल पर औसतन मात्र 04.16 मिनट में मौके पर पहुंचकर नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई। पुलिस विभाग के अनुसार, आपात स्थितियों में तेज रिस्पांस सुनिश्चित करने के लिए पीआरवी कर्मियों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही तकनीकी संसाधनों के बेहतर उपयोग और फील्ड मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे प्रतिक्रिया समय में लगातार सुधार हुआ। इसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिला, जिन्हें संकट की घड़ी में समय पर पुलिस सहायता प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने इस उपलब्धि के लिए यूपी-112 की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह सफलता टीमवर्क, अनुशासन और जिम्मेदारी का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में रिस्पांस टाइम को और कम करने तथा सेवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही।
https://ift.tt/5EeUJL8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply