DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बस्ती में AIMIM-VHM नेताओं का विवाद:एफआईआर के बाद दोनों पक्षों के समर्थक सड़क पर, पुलिस बल तैनात

बस्ती में सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद अब सड़क पर पहुंच गया है। एआईएमआईएम नेता प्रिंस और विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के बीच चल रहे इस विवाद ने शुक्रवार को गंभीर रूप ले लिया। दोनों पक्षों की ओर से तीखी बयानबाजी और धमकी भरे वीडियो सामने आने के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब भदेश्वरनाथ निवासी एक व्यक्ति के साथ विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह कोतवाली पहुंचे। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एआईएमआईएम नेता प्रिंस सहित अन्य के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एफआईआर में नाम आने के बाद प्रिंस ने फेसबुक पर लाइव आकर इसे फर्जी मुकदमा बताया। उन्होंने दावा किया कि वे शिकायतकर्ता को नहीं जानते और उनके खिलाफ साजिश के तहत कार्रवाई की गई है। इस लाइव वीडियो में उन्होंने अखिलेश सिंह पर व्यक्तिगत टिप्पणियां भी कीं। इसके जवाब में अखिलेश सिंह ने लगभग 43 मिनट का एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ हिंदुत्व के लिए काम करता है और संगठन से जुड़ने वाले को संघर्ष के लिए तैयार रहना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू संगठनों से समस्या रखने वालों को स्पष्ट संदेश देना आवश्यक है। वीडियो में की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों से माहौल और गरमा गया। शुक्रवार को विवाद बढ़ने के बाद विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए और दक्षिण दरवाजा चौकी पर पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में समर्थकों के जुटने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। एहतियात के तौर पर चौकी और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


https://ift.tt/uIWRPk9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *