बस्ती में “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप एक हत्या के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। शनिवार को जिला अदालत ने दोषी को 20,000 रुपए का अर्थदंड भी लगाया। यह मामला 13 जून 2023 का है, जब थाना कोतवाली में पीड़ित पक्ष की ओर से एक व्यक्ति की हत्या और दूसरे पर जानलेवा हमले के प्रयास की तहरीर दी गई थी। पुलिस ने इन तथ्यों के आधार पर परासी, थाना कोतवाली निवासी विजय चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। विवेचक ने घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर की। सभी साक्ष्य संकलित करने के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस प्रकरण को “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत सूचीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश पर पैरवी सेल और थाना कोतवाली पुलिस ने सुनवाई के दौरान लगातार प्रभावी पैरवी की। अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों और गवाहियों को अदालत ने विश्वसनीय मानते हुए आरोपी को दोषी ठहराया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आरोपी विजय चौधरी को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास और 20,000 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई।
https://ift.tt/WSFT4Of
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply