बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। विक्रमजोत-हसीनाबाद रोड पर केनौना चौराहे के पास मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, चपिलांव निवासी विपिन कुमार (पुत्र विजय कुमार) केनौना चौराहे से साइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 51 बीवी 9547) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। टक्कर लगने से विपिन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। परिजनों ने विपिन का इलाज करवाया, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। अयोध्या से उन्हें बलरामपुर अस्पताल, लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज चल रहा था। हालांकि, हालत लगातार बिगड़ती गई और विपिन कुमार की मृत्यु हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना छावनी पुलिस को दी। विजय कुमार की तहरीर पर छावनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 173 बीएनएस के तहत धारा 281 और 106(1) में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/scoRIBM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply