बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र में सरयू नहर खंड चार के पास बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिजनों ने बिजली का करंट लगने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया है। पढ़िए खबर को विस्तार से… जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे धवाय जाने वाले रास्ते पर नहर के किनारे पेड़ के पास राहगीरों ने शव देखा। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान धुनिया टोला धवाय निवासी अली रजा (39) पुत्र मोहम्मद रजा के रूप में की। मृतक के हाथ और पैरों पर जलने के निशान मिले मृतक के परिजनों ने बताया कि अली राजा सुबह 8 बजे घर से गांव के एक व्यक्ति को छोड़ने के लिए भानपुर गए थे । वापस आते समय नहर के किनारे झाड़ियों से बकरी के लिए पत्ते तोड़ते वक्त वह बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के हाथ और पैरों पर जलने के निशान मिले हैं। जिस स्थान पर शव मिला, उसके ऊपर से 33000 और 11000 वोल्ट की विद्युत लाइनें गुजरती हैं, जो लोढ़वा से बघौली और दासिया तक जाती हैं। सूचना मिलने पर सोनहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेजा। नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव, राजस्व निरीक्षक सुभाष चंद्र चौबे और हल्का लेखपाल मंटू भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं मृतक अली राजा अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष जयशंकर पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
https://ift.tt/t2bSgLU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply