बस्ती जिले में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा आयोजित शहीद किसान मेले में किसानों के मनोरंजन के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम मुंडेरवा में 10 दिसंबर की रात को आयोजित हुआ। इस दौरान फैजाबाद मंडल से आए भाकियू के कलाकारों ने ‘मुसीबत का मारा अन्ना दाता किसान’ नामक नाटक का सजीव मंचन किया। नाटक के माध्यम से भारतीय किसानों की दुर्दशा का मार्मिक चित्रण किया गया। पूरा पंडाल खचाखच भरा दूर-दराज से आए किसानों से पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन किसानों के लिए आयोजित किया गया था, जो 11 दिसंबर को शहीद किसान मेले में शामिल होने वाले थे। भाकियू फैजाबाद मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर की रात को किसानों के मनोरंजन के लिए मेला स्थल पर ऐसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। यह कार्यक्रम पूरी रात चलता है।
https://ift.tt/0LpGcuv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply