बस्ती। रामजानकी मार्ग पर नगर पंचायत गायघाट के पास कठौवा पुल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के बीच गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे असलहे के बल पर एक युवक से लूट की वारदात हुई। बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने युवक को रोककर उसका बैग और मोबाइल लूट लिया। पुलिस पीड़ित के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव निवासी शाहरुख गुरुवार शाम स्कूटी से बस्ती से मोबाइल की दुकान का सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रामजानकी मार्ग पर गायघाट में कठौवा पुल के पास पहुंचे, पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। एक बदमाश ने तुरंत स्कूटी की चाबी निकाल ली, जबकि दूसरे ने शाहरुख की कनपटी पर असलहा सटा दिया और धमकी दी कि शोर मचाने पर जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने शाहरुख का बैग छीन लिया। बैग में आठ हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल एसेसरीज का सामान रखा था। बदमाशों ने उनकी जेब की तलाशी लेकर मोबाइल भी छीन लिया और कुदरहा की ओर फरार हो गए। घटना से घबराए शाहरुख किसी तरह गायघाट पुलिस चौकी पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/UhpTjwI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply