बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 45 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ग्राम सोमा निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार ने उसे लगभग 5 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में बुलाया। वहां आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। पीड़िता के बेहोश होने पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील तस्वीरें व वीडियो बना लिए। होश में आने के बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता पर लगातार दबाव बनाया और उससे 45,000 रुपये वसूल लिए। सामाजिक बदनामी के डर से पीड़िता तुरंत पुलिस के पास नहीं जा सकी। हालांकि, उत्पीड़न बढ़ने पर उसने न्यायालय में अर्जी दी, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
https://ift.tt/smVwZjW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply