बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। 25 वर्षीय संदीप चौधरी का शव गांव के पूर्व में स्थित गन्ना तौल केंद्र के पास गन्ने के खेत के किनारे मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रहरी बंश बहादुर ने संदीप चौधरी के शव के खेत के पास सड़क किनारे पड़े होने की जानकारी दी थी। परिजन शव को मौके से उठाकर घर ले गए थे। थानाध्यक्ष के अनुसार, परिजनों ने बताया कि संदीप चौधरी शराब पीने के आदी थे और अक्सर घर से बाहर चले जाते थे। रविवार शाम को भी वह शराब पीने के लिए घर से निकले थे और रात में वापस नहीं लौटे। सोमवार सुबह परिजनों ने संदीप की तलाश शुरू की, तो उन्हें जानकारी मिली कि वह गन्ना तौल केंद्र के पास खेत के किनारे पड़े हैं। पास जाकर देखने पर उनमें कोई हलचल नहीं दिखी, जिसके बाद परिजन उन्हें घर ले आए। परिजनों का यह भी कहना है कि मृतक लंबे समय से शराब की लत से परेशान थे। वह खाने-पीने पर ध्यान नहीं देते थे और अक्सर बीमार रहते थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/flqNdUc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply