बस्ती में साइबर अपराधियों ने एक महिला को पुलिस अधिकारी बनकर 50,100 रुपये की ठगी की। पीड़िता ने बस्ती के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। ग्राम भेलवल, थाना नगर की निवासी सरिता भारती ने बताया कि उनका मोबाइल फोन 31 अक्टूबर 2025 को थाना नगर पुलिस ने एक जांच के सिलसिले में अपने पास रख लिया था। इसी बीच, 24 नवंबर को सुबह करीब 11:30 बजे उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को साइबर क्राइम पुलिसकर्मी प्रभाकर मिश्रा बताया। उसने सरिता को बताया कि उनका फोन सर्विलांस पर है और उसमें आपत्तिजनक सामग्री मिली है, जिसके लिए उन्हें दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घबराई हुई सरिता को आरोपी ने कमरे से बाहर न जाने और उसके निर्देशों का पालन करने को कहा। इसके बाद उसने किसी वरिष्ठ अधिकारी से बात कराने का नाटक किया और मामले को निपटाने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की। भयभीत सरिता ने पहले 300 रुपये और फिर 2,800 रुपये भेज दिए। इसके बाद भी आरोपी लगातार गाली-गलौज और धमकी देकर अधिक रकम की मांग करता रहा। चूंकि सरिता का मोबाइल पहले से ही थाने में जमा था, इसलिए उन्होंने इस कॉल को असली मान लिया। उन्होंने अलग-अलग किश्तों में कुल 50,100 रुपये एक निर्दिष्ट मोबाइल नंबर पर भेज दिए। बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने 1930 पर शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन कॉल नहीं लगी। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर सभी साक्ष्यों के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सरिता भारती ने पुलिस से अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने, ठगी गई राशि वापस दिलाने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
https://ift.tt/mv3VndQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply