बस्ती में भूमि रजिस्ट्री के दौरान 27 लाख रुपये के चेक से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एक बेटे ने अपने पिता की संपत्ति को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। इस मामले में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर भी दी गई है। हरदिया बुजुर्ग निवासी सूर्य मणि पांडेय ने निबंधन कार्यालय में हुई इस कथित धोखाधड़ी पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि उनके छोटे भाई ने बिचौलियों और क्रेता के साथ मिलकर उनके पिता शिव कुमार पांडेय की संपत्ति एक प्रभावशाली व्यक्ति को बेच दी। यह बैनामा 3 नवंबर 2023 को ग्राम हरदिया बुजुर्ग में 27 लाख रुपये में किया गया था, जिसमें रजिस्ट्री दस्तावेज में चेक संख्या 274089 का उल्लेख था। शिकायतकर्ता के अनुसार, जिस चेक नंबर को 27 लाख रुपये के भुगतान के रूप में दर्शाया गया था, उसी चेक से क्रेता ने बाद में केवल 10 हजार रुपये की निकासी की। इस विसंगति ने पूरे लेन-देन की सत्यता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक श्याम कांत ने इस संबंध में बताया कि यदि एक ही चेक से दो बार अलग-अलग भुगतान दर्शाया गया है, तो यह स्पष्ट रूप से फर्जीवाड़ा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में पीड़ित पक्ष को न्यायालय में चुनौती देनी होती है। यदि जांच में बैनामा फर्जी पाया जाता है, तो पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।
https://ift.tt/6uYLCyO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply