DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बस्ती में बस-ट्रक की भिड़ंत, 4 की मौत:11 यात्री घायल, संतकबीर नगर से अजमेर उर्स में शामिल होने जा रहे थे

बस्ती में ट्रक ने बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। 11 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए। बस संत कबीर नगर से अजमेर उर्स में जा रही थी। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को घटना की सूचना दी। लोगों ने पुलिस के आने से पहले ही लोगों को बसों से निकालना शुरू कर दिया। बस में बैठे लोग बुरी तरह से उसमें फंसे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है। हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पास लुंबनी-दुद्धी मार्ग का है। DIG, DM-SP और SDM सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी पवन चौधरी ने बताया कि घटना के बाद मंजर बहुत खतरनाक था। दोनों गाड़ियों का केबिन बुरी तरह से पिचक गया था। ट्रक ड्राइवर अपनी सीट पर ही चिपक गया था। वहीं, बस में आगे बैठे चालक समेत तीन लोगों की बॉडी बुरी से टूट चुकी थी। पवन ने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत लोगों को उसने और उसके मित्र धर्मेश्वर शुक्ला ने बाहर निकाला। करीब आधे घंटे बाद पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। सोमवार को संतकबीर नगर से एक प्राइवेट बस आसपास के जिलों से यात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने के लिए जा रही थी। बस जैसे ही हरदिया के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों को तेज धमाका सुनाई दिया। घायलों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर लाया गया घायलों के एक साथ जिला अस्पताल पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इमरजेंसी वार्ड के बाहर मरीजों और उनके परिजनों की भारी भीड़ जुट गई। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर लाया गया, कई को तत्काल ऑक्सीजन और प्राथमिक उपचार देना पड़ा। अपने-अपने मरीजों को लेकर परिजन इधर-उधर भागते नजर आए। हालात को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर अतिरिक्त डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की, ताकि घायलों का त्वरित इलाज सुनिश्चित किया जा सके। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुटी है। घायलों का इलाज जारी है। प्रशासन ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। बस सवार अजमेर उर्स में शामिल होने जा रहे थे मौके पर डीआईजी संजीव त्यागी, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान मौजूद रहे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर यातायात को नियंत्रित किया गया। जिला अस्पताल के SIC खालिद रिजवान ने बताया कि चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 11 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे। सभी अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के वजहों की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया है। मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। सभी की पहचान की जा रही है। जिन लोगों को मामूली चोटें लगी हैं, उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेजा जा रहा है। हादसे में ये लोग हुए घायल संतकबीरनगर के बखिरा क्षेत्र के बेलहरकला की जैनब खातून और असुरन निशा, सेहरून निशा (80), नजमा खातून (45) निवासी अमरोहा, शायरा बानो (70), सजरून निशा निवासी गौहनिया माफी थाना बखिरा, बस्ती जिले के रुधौली निवासी जव्वार अली (80), मो. नसीम, मुंडेरवा क्षेत्र निवासी अख्तर अली (60) और गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र के ठठरा बाजार निवासी छेदन अली (70) आदि शामिल हैं। टोल को बचाने के लिए दूसरा रूट लेते हैं हादसे की बड़ी वजह टोल टैक्स को माना जा रहा है। शहर के पास मड़वा नगर में स्थित टोल प्लाजा के टोल को बचाने के लिए गोरखपुर की तरफ से आने वाले बस, ट्रक समेत कई वाहन पटेल चौक से हरदिया होते हुए बड़ेवन की तरफ से निकलते हैं। इसी प्रकार लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहन भी बड़ेवन से हरदिया होते हुए पटेल चौक पर मेन रोड पकड़ते हैं। सोमवार देर रात हुए हादसे की वजह भी टोल बचाने की कोशिश माना जा रहा है। ——————————————— ये खबर भी पढ़ेंः- मथुरा में 7 बसें, 3 कारें टकराईं, 4 जिंदा जले:150 को अस्पताल भेजा, यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा मथुरा में मंगलवार सुबह 4 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, क्योंकि भास्कर रिपोर्टर जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें बसों में मानव अंग फंसे दिखाई दिए। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/f4G6xM7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *