बस्ती में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के पास लुंबनी-दुद्धी मार्ग पर अजमेर जा रही एक यात्री बस की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक दोनों के अगले हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए। यह हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। संतकबीर नगर समेत आसपास के जिलों से यात्रियों को लेकर एक निजी बस अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने के लिए जा रही थी। जैसे ही बस हरदिया के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और राहत-बचाव में जुट गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत की। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर डीआईजी संजीव त्यागी, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान मौजूद रहे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर यातायात को नियंत्रित किया गया। एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया पुलिस और प्रशासन की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के एसआईसी खालिद रजवान ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 11 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। अजमेर उर्स में जा रहे थे श्रद्धालु डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे, जो अजमेर शरीफ के उर्स में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की वजहों की जांच की जा रही है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। परिजनों में मचा कोहराम हादसे की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचने लगे। अस्पताल परिसर में देर रात तक गम और बेचैनी का माहौल बना रहा। पुलिस ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/f4G6xM7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply