DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बस्ती में फर्जी माइनटैक से ट्रक का दुरुपयोग:16 बार में 7.34 लाख से अधिक का चालान, खनन विभाग का अभियान

बस्ती में खनन विभाग की ऑनलाइन प्रणाली के दुरुपयोग का एक गंभीर मामला सामने आया है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक ट्रक मालिक को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। ट्रक स्वामिनी मंजू देवी, पत्नी विनीत कुमार, निवासी महरीखांवा, थाना कोतवाली ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ट्रक संख्या UP51 AT 3549 के नाम पर जाली माइनटैक तैयार कर विभिन्न जिलों में खनन विभाग द्वारा लगातार चालान किए जा रहे हैं। मंजू देवी के अनुसार, उनका ट्रक कई वर्षों से बस्ती मंडल में खाद्य एवं रसद विभाग के तहत संचालित है और इसका खनन कार्य से कोई संबंध नहीं है। इसके बावजूद, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके ट्रक नंबर का फर्जी तरीके से उपयोग कर खनन चेक पोस्टों पर चालान काटे जा रहे हैं। इस धोखाधड़ी के कारण उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर मंजू देवी खनन निदेशालय, लखनऊ पहुंचीं। वहां जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि उनके ट्रक नंबर की माइनटैक का उपयोग वास्तव में UP51 BT 8421 नंबर के एक अन्य ट्रक द्वारा किया जा रहा है। निदेशालय से मिली इस जानकारी के बाद पीड़िता ने संबंधित वाहन के मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों और जांच रिपोर्ट के अनुसार, कुल 16 बार में 7,34,910 रुपये का चालान फर्जी माइनटैक के माध्यम से किया गया है। मंजू देवी का कहना है कि यदि इस मामले में समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो उन्हें और अधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। मंजू देवी ने प्रशासन से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने, दोषी वाहन संख्या UP51 BT 8421 के मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और फर्जी माइनटैक के आधार पर लगाए गए सभी चालानों को रद्द करने की मांग की है। यह मामला खनन विभाग की ऑनलाइन प्रणाली की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।


https://ift.tt/5FqcrZL

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *