बस्ती पुलिस ने वाहनों से डीजल चोरी करने वाले एक सक्रिय अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छावनी थाना पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मिन्टू (निवासी भटपुरवा, थाना भीटी, जनपद अम्बेडकरनगर), राकेश कुमार गुप्ता (निवासी नगराबदली, थाना छावनी, जनपद बस्ती), अतुल पटेल (निवासी सारंगपुर बलिनाव, थाना अहिरौली, जनपद अम्बेडकरनगर) और अतुल वर्मा (निवासी आनापुर सरैया, थाना गोसाईगंज, जनपद अयोध्या) के रूप में हुई है। इन सभी को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पकड़ा गया। एएसपी के अनुसार, यह गिरोह रात के समय खड़े ट्रकों और अन्य भारी वाहनों से डीजल चुराता था। चोरी किए गए डीजल को स्थानीय बाजारों और बाहरी जनपदों में बेचा जाता था। गिरोह की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सर्विलांस टीम और छावनी पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की, जिसके बाद गुरुवार को यह सफलता मिली। इस गिरफ्तारी अभियान में छावनी थाना के एसओ जनार्दन प्रसाद, सर्विलांस सेल के प्रभारी शेषनाथ यादव, सत्येंद्र यादव, सभाजीत मिश्र, शोभा यादव, एसआई शशिशेखर सिंह और देवेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है। प्रशासन ने इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि इलाके में सक्रिय अन्य आपराधिक गिरोहों पर भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/8GsnXbf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply