बस्ती के अमर शहीद सत्ययान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन अव्यवस्था का मामला सामने आया है। प्रतियोगिता के समापन के बाद खिलाड़ियों को वितरित की गई टी-शर्ट की गुणवत्ता को लेकर खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित खिलाड़ियों ने टी-शर्ट फाड़कर अपना विरोध दर्ज कराया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह खेल स्पर्धा जिला प्रशासन और क्षेत्रीय खेल कार्यालय बस्ती के तत्वावधान में आयोजित की गई थी। आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर कोई बड़ी शिकायत सामने नहीं आई थी, लेकिन समापन के बाद टी-शर्ट वितरण ने पूरे आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए। टी-शर्ट की गुणवत्ता पर भड़के खिलाड़ी खिलाड़ियों का कहना है कि समापन सत्र के बाद जब आयोजकों की ओर से उन्हें टी-शर्ट दी गई, तो कपड़े की गुणवत्ता बेहद खराब थी। कुछ खिलाड़ियों ने बताया कि टी-शर्ट हाथ में लेते ही फटने लगीं। इसे लेकर खिलाड़ियों में नाराजगी फैल गई और देखते ही देखते उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप टी-शर्ट फाड़ते हुए खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन और खेल विभाग में हड़कंप मच गया है। आयोजन की साख पर सवाल उठने लगे हैं और अब मामले की जांच की चर्चा भी शुरू हो गई है। भव्य समारोह में शामिल हुए जनप्रतिनिधि रविवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद संगीता यादव और उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला मौजूद रहे। इस दौरान कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, जूडो, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स और कुश्ती सहित विभिन्न खेलों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों ने उठाए आयोजन पर सवाल खिलाड़ियों का कहना है कि इतने बड़े स्तर पर आयोजित स्पर्धा में बुनियादी व्यवस्थाओं और वितरित सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के नाम पर औपचारिकता निभाई गई, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल प्रभावित हुआ है। अब जवाबदेही तय करने की मांग घटना के बाद खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की ओर से आयोजन समिति और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर वायरल वीडियो और खिलाड़ियों की शिकायतों को गंभीरता से लेने की बात कही जा रही है।
https://ift.tt/1tPOEl0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply