बस्ती के हर्रैया थाना क्षेत्र की आसरा कॉलोनी में मंगलवार देर रात युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारे शव छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे गांधीनगर वार्ड निवासी रवि गुप्ता (35) का खून से लथपथ शव उनके 10 वर्षीय बेटे अंशू ने देखा। अंशू के शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए। मृतक की मां मंजू देवी ने बताया कि रवि कॉलोनी में ही एक अलग कमरे में अकेला रहता था। उसकी पत्नी दो साल पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी। रवि और उसकी पत्नी के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा अंशू दिव्यांग है और अपनी दादी के पास रहता है, जबकि छोटा बेटा शिव अपनी मां के साथ चला गया था। मंजू देवी ने यह भी बताया कि उनका बेटा अयोध्या में काम करता था। प्रधानमंत्री के आगमन के कारण उसे दो दिन की छुट्टी मिली थी, जिसके चलते वह मंगलवार शाम को घर आया था। वह कॉलोनी की पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 8 में रहता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन संदिग्धों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक का घर में कुछ आपसी विवाद था। उनके बड़े भाई की शादी जिस पक्ष में हुई थी, उस पक्ष से भी कुछ विवाद चल रहा था। परिवार द्वारा दी गई तहरीर में तीन लोगों को नामजद किया गया है। तीनों से पूछताछ जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/25fuQGW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply