बस्ती में पुलिस ने खेतों से इंजन चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कलवारी पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में कबाड़ी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी के 6 लिस्टर इंजन, एक पम्पिंग सेट और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। इस कार्रवाई से कलवारी और लालगंज थाना क्षेत्रों में दर्ज कई मामलों का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर थन्हवा मुड़ियारी मोड़ पर घेराबंदी की गई। एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास करने पर चालक वाहन मोड़कर भागने लगा, लेकिन गाड़ी बंद होने से वह मौके पर ही पकड़ा गया। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार चालक की पहचान अंबेडकरनगर के काजीपुरा तलवापार निवासी रिजवान के रूप में हुई। पूछताछ में रिजवान ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ पहले रैकी करता था और फिर किसानों के खेतों से लिस्टर इंजन व पम्पिंग सेट चोरी करता था। वह चोरी के इन सामानों को मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना निवासी कबाड़ी अमरजीत जायसवाल को बेच देता था। रिजवान की निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी अमरजीत जायसवाल को उसकी दुकान से गिरफ्तार किया। अमरजीत की दुकान से छिपाए गए कई चोरी के इंजन बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने बस्ती, अंबेडकरनगर और संतकबीरनगर जिलों में कई स्थानों से इंजन चोरी करने की बात कबूल की है। रिजवान के घर और कबाड़ी की दुकान से भी चोरी का माल बरामद किया गया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कलवारी और लालगंज थानों में दर्ज मामलों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। फरार चल रहे उनके साथी आजम और आमिर की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।
https://ift.tt/jeq8xCJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply