थाना नगर में तैनात उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) व्यास राय को गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में पुलिस लाइन और जनपद के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने व्यास राय के निधन को पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया। क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन्स स्वर्णिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। परिजनों के अनुसार, उपनिरीक्षक व्यास राय मूल रूप से कुशीनगर जनपद के थाना चौराखास स्थित ग्राम भठही खुर्द के निवासी थे। उन्होंने वर्ष 1988 में आरक्षी पद पर पुलिस सेवा में प्रवेश किया था। अपने सेवाकाल के दौरान वे हमेशा अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सौम्य व्यवहार के लिए जाने जाते थे। वर्तमान में वे बस्ती जनपद के थाना नगर में तैनात थे। व्यास राय काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। 26 नवंबर की शाम उन्हें चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
https://ift.tt/5ApHD40
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply