बस्ती में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र में सड़क किनारे और फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाकर आवागमन बाधित करने वाले आठ दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस ने इन दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर दुकानदार सड़क किनारे और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें चला रहे थे। इससे राहगीरों को चलने में दिक्कत हो रही थी और वाहन चालकों को भी जाम का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस द्वारा कई बार चेतावनी देने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जाने के बावजूद संबंधित दुकानदारों ने नियमों का पालन नहीं किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, कोतवाली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए आठ दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि यह कार्रवाई कानून व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस अधीक्षक बस्ती ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे स्वयं सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और न ही किसी अन्य को ऐसा करने दें।
https://ift.tt/oW8JB0F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply