DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बस्ती जिला पंचायत का 53.16 करोड़ का बजट पारित:वित्तीय वर्ष 2026-27 की विकास योजनाओं को मिली हरी झंडी

बस्ती जिला पंचायत की सामान्य बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 का मूल बजट और 2025-26 का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने की। यह बैठक निर्धारित समय 12 बजे कार्यालय अधीक्षक वीरेन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा प्रारंभ कराई गई, जिसमें अपर मुख्य अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा सहित सभी माननीय सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के एजेंडा बिंदु संख्या-2 के तहत, वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 53 करोड़ 16 लाख 26 हजार 502 रुपये का मूल बजट पारित किया गया। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2025-26 का पुनरीक्षित बजट 87 करोड़ 96 लाख 61 हजार 502 रुपये भी सदन द्वारा अनुमोदित किया गया। इससे पहले, पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई, जिसे सर्वसम्मति से पुष्टि मिली। एजेंडा बिंदु संख्या-3 के अंतर्गत, वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना और गड्ढामुक्ति योजना की कार्ययोजना को भी सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। यह निर्णय जिले में विकास कार्यों को गति देने और सड़कों की स्थिति सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, एजेंडा बिंदु संख्या-4 के अनुसार, वसूली कर्मचारियों द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर संपत्ति एवं विभवकर निर्धारण सूची वर्ष 2025-26 को यथावत अनुमोदित किया गया। हालांकि, एजेंडा बिंदु संख्या-5 के तहत आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, शासन और आईजीआरएस व याचिका समिति से प्राप्त जनहित प्रस्तावों पर कार्य न कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बाबा भद्रेश्वरनाथ मेले से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। एजेंडा बिंदु संख्या-6 के अनुसार, महाशिवरात्रि और श्रावण मास की तेरस पर लगने वाले मेलों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग पर होने वाले व्यय को मंजूरी दी गई। एजेंडा बिंदु संख्या-7 के अंतर्गत, 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि में से एक प्रतिशत तकनीकी एवं प्रशासनिक मद की धनराशि शासन को वापस किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। अंत में, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने नवनिर्मित जिला पंचायत सभागार में महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं स्थापित किए जाने की घोषणा की। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त की।


https://ift.tt/oZ4Wpt7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *