DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बलिया में SIR कार्य शत प्रतिशत पूरा:4.78 लाख मतदाताओं का डेटा अभी तक डिजिटाइज्ड नहीं

बलिया में SIR (सिस्टेमैटिक इम्प्रूवमेंट ऑफ रिकॉर्ड्स) का कार्य शत प्रतिशत पूरा हो गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद की सात विधानसभाओं में कुल 25 लाख 10 हजार 596 मतदाता हैं। कुल मतदाताओं में से 20 लाख 31 हजार 824 मतदाताओं का डेटा फीड किया जा चुका है। हालांकि, 4 लाख 78 हजार 759 मतदाता अभी तक डिजिटाइज्ड नहीं हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, 88 हजार 338 मतदाता मृत पाए गए हैं। वहीं, 41 हजार 81 मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम एक ही भाग संख्या में दो जगह दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, एक लाख 06 हजार मतदाता अनुपस्थित हैं, जो जिले से बाहर रहते हैं। इन मतदाताओं में, बलिया सदर तहसील में सर्वाधिक 90 हजार 353 मतदाता हैं। बैरिया तहसील में 87 हजार 712, बांसडीह में 83 हजार 562, बेल्थरारोड में 66 हजार 940, फेफना में 62 हजार 485, सिकंदरपुर तहसील में 44 हजार 932 और रसड़ा में सबसे कम 44 हजार 775 मतदाता शामिल हैं। अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) अपना कार्य कर रहे हैं। अगले चरण में संबंधित मतदाताओं को नोटिस भेजने का कार्य किया जाएगा।


https://ift.tt/hjA9LvI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *