DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बलिया में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का समापन:मंत्री जयवीर सिंह ने कहा- सरकार खेल, स्वच्छता को बढ़ावा देने को प्रतिबद्ध

बलिया के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का शुक्रवार शाम समापन हो गया। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पुष्पगुच्छ व शॉल भेंटकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। मंत्री जयवीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेल, स्वच्छता और विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों को लगातार बढ़ावा दे रही है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बेहतर प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश और देश के युवा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने बलिया में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को एक बड़ी उपलब्धि बताया। ग्रामीण विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने में बच्चों और विशेषकर बेटियों का खेल के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने जोर दिया कि आज गांवों की बच्चियां भी किसी से कम नहीं हैं और खेल के मैदानों में अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। मंत्री ने पुरानी कहावत ‘पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे हो जाओगे खराब’ का जिक्र करते हुए कहा कि अब खेल भी बच्चों को नवाब बना रहे हैं और पढ़ाई के साथ खेल में भी बच्चे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता के पांचवें दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल का लोहा मनवाया। बालक और बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। बालक वर्ग 80 किलोग्राम वजन वर्ग में हरियाणा के राहुल गुज्जर ने स्वर्ण, पंजाब के प्रिंस ने रजत और चंडीगढ़ के मोहम्मद फैज व महाराष्ट्र के यश वैभव ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग 65 किलोग्राम वजन वर्ग में हरियाणा की हर्षिता रानी ने स्वर्ण, दिल्ली की मंथा राजपूत ने रजत और सीबीएसई WSO की दीक्षु व महाराष्ट्र की सुजीत शिवाजी खरे ने कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर जारी कुल पदक सूची में बालक वर्ग में दिल्ली प्रथम, हरियाणा द्वितीय और उत्तर प्रदेश तृतीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में हरियाणा प्रथम, दिल्ली द्वितीय और महाराष्ट्र तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, सहायक शिक्षा निदेशक भाई नवल किशोर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता और बीएसए मनीष कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


https://ift.tt/4XkeOQB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *