बलिया में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) का कार्य तेजी से चल रहा है। इस प्रक्रिया के तहत, जिले के 5 लाख 98 हजार 97 मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। आलेख का प्रकाशन और नोटिस भेजने का कार्य 6 जनवरी से शुरू होगा। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अनिल कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की सात विधानसभाओं में कुल 25 लाख 10 हजार 596 मतदाता हैं। इनमें से 20 लाख 53 हजार 784 मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 4 लाख 55 हजार 976 मतदाता ईएसडी (संदिग्ध डेटा वाले) श्रेणी में हैं। इसके अतिरिक्त, 90 हजार 495 मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 85 हजार 446 मतदाता या तो ट्रेस नहीं हुए हैं या वे मौजूद ही नहीं हैं। 2 लाख 20 हजार 448 मतदाता ऐसे हैं जो जिले से बाहर रहते हैं, और 45 हजार 451 मतदाताओं के नाम दोहरीकरण में पाए गए हैं। वहीं, 12 हजार 477 मतदाताओं ने फॉर्म तो लिए, लेकिन हस्ताक्षर करके जमा नहीं किए। एडीएम ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ईएसडी मतदाताओं के प्रतिशत का भी उल्लेख किया। सदर बलिया में सर्वाधिक 22.53 प्रतिशत मतदाता ईएसडी हैं, जबकि बेल्थरारोड में सबसे कम 13.53 प्रतिशत मतदाता इस श्रेणी में आते हैं। बैरिया में 20.84 प्रतिशत, बांसडीह में 20.36 प्रतिशत, फेफना में 17.06 प्रतिशत और रसड़ा में 14.09 प्रतिशत मतदाता ईएसडी पाए गए हैं। कुल मिलाकर, 5 लाख 98 हजार 97 मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। आलेख का प्रकाशन और इन नोटिसों को भेजने का कार्य 6 जनवरी से प्रारंभ होगा।
https://ift.tt/80BOA3W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply