बलिया में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 25 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करना है। जिला प्रशासन के अनुसार, जनपद में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लाभार्थी परिवार हैं, जिनके सभी सदस्यों के कार्ड नहीं बने हैं। कई परिवारों में केवल एक सदस्य का कार्ड बना है, जबकि अन्य सदस्यों के कार्ड अभी तक जारी नहीं हुए हैं। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल इस योजना के तहत, 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का 100 प्रतिशत पंजीकरण कराना भी अत्यंत आवश्यक बताया गया है। पात्र लाभार्थी अपने आयुष्मान कार्ड आयुष्मान ऐप, सूचीबद्ध चिकित्सालयों और जन सेवा केंद्रों के माध्यम से बनवा सकते हैं। अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर बड़े शिविर लगाए जाएंगे। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चितबड़ागांव (ग्राम पंचायत: उसरौली, ब्लॉक: सोहाव), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बांसडीह/ब्लॉक बांसडीह सभागार भवन, और ग्राम पंचायत छाता, ब्लॉक दुबहड़, बलिया शामिल हैं। जिला प्रशासन ने सभी पात्र परिवारों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में इन शिविरों पर पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं और योजना का लाभ सुनिश्चित करें।
https://ift.tt/zXtYd0N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply