बलिया में गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस एक माह के अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण जैसी सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को अत्यंत आवश्यक बताया, क्योंकि मानव जीवन अनमोल है। जिलाधिकारी के अनुसार, जागरूकता के माध्यम से ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे अपने बच्चों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा वाहनों के आगे और पीछे बफर न लगाने की सलाह दी, क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन न चलाने और सभी सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सभी तहसीलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों में तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरकारी ड्राइवरों, स्कूल बस चालकों और टेम्पो चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं को जागरूक करने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में एआरटीओ अरुण कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/EmQWK5R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply